जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक (GD Goenka International School Rohtak) के विद्यार्थियों ने स्पीड स्केटिंग एवं रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल है।
स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में अंडर-9 वर्ग में शुभम तथा आदित्य ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रजत पदक आर्यन, आरव रमन और ध्रुव यादव ने प्राप्त किया, जबकिकांस्य पदक सात्विक, अर्नव, अभिमन्यु और रामनदीप के नाम रहा। रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की टीमों ने भी अपना परचम लहराया।
अंडर-14 टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर शानदार विजय दर्ज की। इस टीम में रामनदीप, हिरांश, रियान्श, रक्षित, प्रिंस, शुभम, शौर्य, सात्विक, मानवीर सिंह, अवि, आर्यन एवं सैमसन शामिल रहे।
वहीं अंडर-17 रोलर बास्केटबॉल टीम ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम के खिलाड़ी अर्नव, सार्थक, ध्रुव, अभिमन्यु, आदित्य, आरव रमन, हेमंत और आरव सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय के डायरेक्टर विक्रांत मायना एवं सान्या मायना ने इस शानदार सफलता के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए स्केटिंग कोच शिव के मार्गदर्शन, समर्पण और अथक प्रयासों की सराहना की।
सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों की इस शानदार जीत ने जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक को गर्व से भर दिया है।

