रोहतक में छात्रों ने एडमिट कार्ड ना निकलने इनसो छात्र नेता दीपक मलिक के नेतृत्व में एमडीयू सचिवालय में जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने पहले वीसी ऑफिस के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। लेकिन छात्रों की बात सुनने के लिए एमडीयू का कोई भी अधिकारी नहीं आया उसके बाद छात्र नारेबाजी करते हुए मीटिंग में घुस गए। जिसके बाद एमडीयू रजिस्टर गुलशन तनेजा वह एमडीयू दिन एकेडमी अफेयर्स ने बाहर आकर छात्रों की बात सुनी उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन करके जल्द उन सभी छात्रों के कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा।
इस दौरान छात्र नेता दीपक मलिक ने कहा कि एमडीयू में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की दाखिला प्रक्रिया चली हुई है। एमडीयू में प्रवेश परीक्षा के आधार पर पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिले होते हैं।लेकिन प्रणाली में खामियां होने के कारण सैकड़ो छात्र प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह गए।
एमडीयू की कमियों के कारण 1 साल से प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं निकल पाया। जिससे छात्र प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह गए और बिना प्रवेश परीक्षा दिए दाखिला नहीं हो सकता। वहीं बहुत सारे कोर्स में छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं निकले।एमबीए के इच्छुक छात्रों के साथ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण गलत हुआ। जब इम्सार डिपार्टमेंट में दाखिला लेने की इच्छुक छात्र जो फॉर्म भरने गए तो उसमें जब उन्होंने फॉर्म भरा तो एमडीयू केंपस का फॉर्म भरा। मगर बाद में उन्होंने कहा गया कि आपने तो गुरुग्राम कैंपस का फॉर्म भरा है। जिससे गुरुग्राम कैंपस में जो एमबीए का कोर्स है वह बिना प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर होता है। वह छात्र सैकड़ो छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए .दीपक मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मांग को ना माना गया तो हम दोबारा बड़ा प्रदर्शन करेंगे ।