हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार सख्ती बरती जा रही है। महेंद्रगढ़ जिला में भी खनन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पहाड़ी एवं नदी क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। विभाग द्वारा दिसम्बर 2024 से लेकर अब तक 50 वाहनों को पकड़ा गया है। 10 वाहन मालिकों से 33,52,600 रुपये रॉयल्टी एवं जुर्माना राशि वसूल की गई है। जुर्माना न भरने वाले 21 वाहनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए गए। अवैध खनन करवाने और करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं।
खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महेंद्रगढ़ की उपायुक्त द्वारा खनन विभाग के अतिरिक्त अंतर विभागीय टीमों का गठन किया गया है। साथ ही, पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सभी पुलिस थानों के थाना प्रबंधको को भी निगरानी बढ़ाने एवं कानूनी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा गाँवो के सरपंचों, सभी उपमंडल अधिकारियों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं जिला खनन अधिकारी के साथ बैठक कर गांवों की सीमाओं में अवैध खनन की रोकथाम हेतु निर्देश दिए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि नांगल चौधरी क्षेत्र में अवैध खनन का निरीक्षण करने के दौरान राजस्थान राज्य से अवैध खनन करके पत्थर को भरकर ले जाते हुए एक ट्रक को शहबाजपुर गांव के पास पकड़ा गया और आगामी विभागीय कानूनी कार्यवाही की जा रही है। विभाग अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए तत्पर है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का न्यायोचित दोहन सुनिश्चित हो और राज्य को राजस्व हानि न हो।