रोहतक। रोहतक में आपको सड़कों पर घूमते आवारा पशु मिल जाएंगे। इनके सड़कों पर यूं घूमने से वहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके अलावा कई बार इन सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियों के सामने आ जाने से हादसों की आशंका बन जाती है। कई बार ये पशु सड़कों पर दौड़ने लगते हैं, जिससे खासी परेशानी खड़ी हो जाती है। आज रोहतक दिल्ली रोड पर इसी वजह से एक हादसा हो गया लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
जानकारी के अनुसार रोहतक में वर्कर्स से भरी टेंपो ट्रेवलर बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 फीट गहराई में उतर गई। हादसा उसे समय हुआ जब टेंपो ट्रेवलर बस में 17 वर्कर सवार होकर रोहतक से बहादुरगढ़ जा रहे थे। बीच रास्ते में खरावड़ बाईपास के नजदीक अचानक सामने गाय आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में उतर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में टेंपो ट्रेवलर बस सवार बाल-बाल बच गए।
टेंपो ट्रेवलर बस के ड्राइवर संजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बुधवार को वह अपनी बस में बहादुरगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी के वर्करों को लेकर जा रहा था। बस में 17 वर्कर सवार थे। रोहतक से बहादुरगढ़ जाते समय खरावड़ बाईपास के पास अचानक बस के सामने एक गाय भागते हुए आ गई। उसने गाय को बचाने का प्रयास किया तो बस अनियंत्रित हो गई।
अनियंत्रण होने के कारण बस सड़क से नीचे उतर गई और करीब 15 फीट गहराई तक खेतों में चली गई। गहराई में उतरने के कारण ड्राइवर संजय को चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अन्य बस सवार वर्कर बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और बस सवारों को संभाला। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।
खरावड़ पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खरावड़ बाईपास के नजदीक एक टेंपो ट्रेवलर बस का एक्सीडेंट हो गया। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस ड्राइवर के बयान दर्ज किया। बयानों में बस ड्राइवर ने यह हादसा भागते हुए गए अचानक बस के सामने आने के कारण होना बताया है। पुलिस बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।