Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि : CM योगी ने राहत और बचाव...

यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि : CM योगी ने राहत और बचाव कार्य करने के दिए निर्देश

UP News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गेहूं समेत कई फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर, मुख्यमंत्री योगी ने  संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें।आकाशीय बिजली, आंधी तूफान,बारिश, वज्रपात आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखा जाए। अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

RELATED NEWS

Most Popular