Vande Bharat Attack: बिहार में एक बार फिर से हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत पर हमला हुआ है. सोमवार को हावड़ा से भागलपुर आ रही ट्रेन पर रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस हमले में ट्रेन की खिड़की के दो शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.
इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. लेकिन अभी तक इस हमले के आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी और ना ही कोई कार्रवाही की गई है जिसने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Vande Bharat Attack: घटना की जानकारी ड्राइवर और गार्ड ने दी
भागलपुर पहुंचने के बाद ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर ने टूटी खिड़की की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी. रेलवे अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वंदे भारत की खिड़कियों में खास किस्म का मजबूत शीशा लगाया गया है. ऐसे में इसे नुकसान पहुंचाना आसान नहीं होता, जब तक जानबूझकर तेज़ पत्थर न फेंका जाए. लेकिन अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर हो चुके हैं हमले
अक्सर रामपुरहाट और दुमका के बीच ट्रेन पर पथराव किया जाता है. हाल ही में भागलपुर और दुमका के बीच भी ट्रेन पर पथराव हुआ था, जबसे इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. अब तक पांच बार शरारती तत्वों ने पथराव की घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं चार महीने पहले, 4 दिसंबर को एक पथराव में एक कोच का शीशा पूरी तरह टूट गया था.
दो दिन पहले भी ट्रेन पर हुआ था हमला
आपको बता दें कि दो दिन पहले भी भागलपुर-सबौर के बीच एक रैक ट्रेन पर भीखनपुर गुमटी नंबर 12 के पास पथराव हुआ था, जिसमें ट्रेन मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनके सिर में गहरी चोट आई थी और रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ था. इन दो घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है.