Tuesday, April 15, 2025
Homeदेशमध्यप्रदेश के गुना में हनुमान शोभा यात्रा पर पथराव, 9 आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के गुना में हनुमान शोभा यात्रा पर पथराव, 9 आरोपी गिरफ्तार

Guna Violence: मध्यप्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था. शोभा यात्रा के दौरान पथराव का मामला सामने आया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोभा यात्रा का कर्नलगंज में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने विरोध किया. विरोध करने वालों ने डीजे बंद कर दिए और मस्जिदों और घरों से पथराव शुरू कर दिया. कर्नलगंज में आरोपियों ने लाठी, डंडे और लुहांगी से शोभा में शामिल लोगों पर हमला भी बोल दिया. पिस्टल से फायरिंग का मामला भा सामने आया है.

Guna Violence: पथराव करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में शोभा यात्रा में शामिल एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट आयी है. गुस्साए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया.  उन्होंने स्थानीय प्रशासन से की बात की और अफसरों को हालात को काबू में करने को कहा.  पुलिस ने इस मामले पर जनता से अपील करते हुए किसी भी अफवाहों पर ध्यान देने के लिए मना किया है.

आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज

विक्की खान, अमीन खान, विक्की के लड़के, गुड्डू खान निवासी कर्नलगंज, तौफीक खान निवासी गुना कोतवाली और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.  ओम प्रकाश की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 296, 324(4), 125, 191 (2-3), 190, 115 (2) में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

डीजे बजाने पर विवाद हुआ 

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा शहर के कोल्हूपुरा से निकलकर हाट रोड रपटा की ओर जा रही थी. इस दौरान कर्नलगंज मस्जिद के सामने डीजे बजाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई. ऐसे में मुस्लिम पक्ष और शोभा यात्रा के आयोजकों के बीच विवाद हो गया. घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन  विवाद के बीच किसी अराजक तत्व ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंक दिए तो अफरातफरी के साथ ही दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular