कुरुक्षेत्र : आधुनिकता के इस दौर में समाज में हर रोज नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। नई चुनौतियों का सामना करने के लिए कई प्रकार के ऑनलाइन सिस्टम मौजूद हैं। चुनौतियों का सामना करने और ऑनलाइन सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिये पुलिस के जवानों को भी अपडेट किया जाता है। इन नए ऑनलाइन सिस्टम से जहां सुविधाएं मिलती हैं पुलिस कारवाई में सहायता मिलती है।
में ऐसा ही एक ऑनलाइन सिस्टम है आईसीजेएस। आईसीजेएस सिस्टम के माध्यम से जहां पीओ/बेल जम्परों को पकड़ना आसान होता है वहीं चोरी के वाहनों को तलाश करने में भी मदद मिलती है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशनुसार पिछले दिनों थाना यातायात प्रभारी शहर निरीक्षक राम करण द्वारा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और बिना नम्बर प्लेट वाहनों को चेक करने का अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस काफी संख्या में बिना नम्बर प्लेट वाहनों को इम्पाउंड किया गया था। इन सभी इम्पाउंड किए गए वाहनों को जब आईसीजेएस सिस्टम पर चैक किया गया तो दो मोटरसाइकिल पुलिस मुक़दमों से सम्बंधित पाई गई।
एक मोटरसाइकिल थाना केयूके एरिया से छिनी गई थी जिस सम्बन्ध में थाना केयूके में मामला दर्ज है। एक मोटरसाईकिल थाना सदर थानेसर एरिया से चोरी की गई थी जिस बारे में थाना में मामला दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा इन मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में आगामी कारवाई के लिए थाना प्रभारियों को पत्र लिखा गया है।