Tuesday, January 13, 2026
Homeदेश12 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा राज्यव्यापी सूर्य नमस्कार अभियान

12 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा राज्यव्यापी सूर्य नमस्कार अभियान

Haryana News : हरियाणा योग आयोग जन-जन तक योग को पहुचाने के उद्देश्य से हर वर्ष सूर्य नमस्कार का महा-उत्सव का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष भी यह अभियान 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ होकर 12 फरवरी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती तक चलेगा। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा योग सहायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके।

हरियाणा योग आयोग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग के सहयोग से हरियाणा पिछले चार वर्षों में इस अभियान के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित 6 विष्व रिकॉर्ड स्थापित कर चुका है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक जिले को न्यूनतम एक लाख पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है तथा 100 प्रतिशत गांवों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में आयुष, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, पुलिस, सेना तथा आर्य समाज सहित अन्य संस्थाओं व सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता रहेगी। मास्टर ट्रेनर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है जो विद्यालयों, महाविद्यालयों और योगशालाओं में सूर्य नमस्कार अभ्यास सुनिश्चित करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत सूर्य नमस्कार का अभ्यास प्रातः प्रभात काल में योगिक विधि से करवाया जाएगा। प्रतिदिन 10 से 15 मिनट में 6 आवर्ती चक्रवद्ध सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा, जो प्रतिभागी और संस्थाएं लगातार 6 दिन अभ्यास कर वेबसाइट पर अपडेट करेंगे, उन्हें ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों को अभियान की आधिकारिक वेबसाइट www-suryanamaskarharyana-in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

RELATED NEWS

Most Popular