Rohtak News: 2 से 4 अगस्त तक रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की तैयारियों के संदर्भ में उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेल महाकुंभ के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने व खाने-पीने के प्रबंधों के साथ-साथ महिला खिलाडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाए।
धर्मेंद्र सिंह स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ खेल महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग खेल महाकुंभ के लिए विभाग से संबंधित प्रबंधों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता स्थल, ठहरने के स्थल पर साफ-सफाई के अलावा सुरक्षा के प्रबंध किए जाए तथा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों के लिए खाने केे प्रबंध किए जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि खिलाड़ियों को ताजा व शुद्घ खाना उपलब्ध करवाया जाए।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 2 से 4 जुलाई तक रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में बॉक्सिंग, नेटबॉल व फुटबॉल की प्रतियोगिताए आयोजित होगी। प्रदेशभर से 1840 खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे। इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश के सभी जिलों से 920 लड़के व 920 लड़कियां भाग लेगी। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल कर खिलाड़ियों के ठहरने के प्रबंध करवाएं।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा खेल महाकुंभ के दृष्टिगत स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर स्थित शौचालयों की मरम्मत करवाई जाए ताकि खिलाड़ियों को ठहरने के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने पुलिस विभाग केे अधिकारियों से कहा कि वे महिला खिलाड़ियों के ठहरने के स्थल व प्रतियोगिता स्थलों पर सुरक्षा के प्रबंध करें।
खिलाड़ियों के आवागमन के लिए परिवहन विभाग द्वारा पर्याप्त बसें उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा खेल स्थलों पर एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करवाई जाए। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संबंधित स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।