Saturday, October 26, 2024
Homeहरियाणाराष्ट्रीय एकता दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में, CM सैनी मुख्य अतिथि...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में, CM सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगे 

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में 31 अक्टूबर को राज्यस्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में 31 अक्टूबर को प्रात: 7 से 8 बजे तक राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाएं इसके लिए सम्बन्धित विभाग के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं इसमें बढ़चढ़ कर भाग ले। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे निजी स्कूलों के प्राधानाचार्य के साथ बात करके विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने इसके लिए उन्हें अवगत करवाए और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहे।

उन्होंने कार्यक्रम के सफलतापर्वूक आयोजन को लेकर पुलिस विभाग से आए अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से किए जाने वाले प्रबंध, रुट प्लान तैयार करने वाले, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था बारे, जीएम रोडवेज को बसों की व्यवस्था करने बारे, लोक निर्माण एवं सड़कें विभाग के अधिकारियों को स्टेज की रूप रेखा तैयार करते हुए उसे बनवाने बारे, ईओ नगरपरिषद द्वारा कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ अन्य जगहों पर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बेहतर समन्वय बनाकर समय रहते अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को करवाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके।

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त कुरुक्षेत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, इसके साथ-साथ उपमंडल पर भी राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत जो कार्यक्रम है उन्हें भी बेहतर समन्वय के साथ करवाना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular