हरियाणा के सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संत महापुरूष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत भगवान परशुराम जयंती का राज्य स्तरीय समारोह आगामी 17 मई को रोहतक के पहरावर में मनाया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से ब्राह्मण समाज व सर्व समाज अपनी भागीदारी करेगा।
डॉ अरविंद शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बेगुनाह पर्यटकों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए दोहराया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, शहरी निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, भगवान परशुराम जयंती समारोह आयोजन प्रदेश में शुरू हो रहे हैं, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती दर्शाई गई है
पत्रकारों द्वारा परशुराम जयंती की छुट्टी को लेकर हुए भ्रम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि इस वर्ष वार्षिक कैलेंडर में 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती दर्शाई गई है और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया दर्शाई गई है। एक साथ दोनों दिन अवकाश आने से भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी, जिसे दूर करते हुए सरकार ने 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के अवकाश को रखते हुए 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवकाश को रद्द किया है।
पैक्स का होगा विस्तार, 2500 नए पैक्स बनेंगे
डॉ. शर्मा ने कहा कि पैक्स का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। पहले इनमें सीमित कार्य होते थे, लेकिन अब 25 से अधिक सेवाओं को इसमें शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा में 2500 नए पैक्स बनेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करने में सहकारिता एक प्रमुख स्तंभ बनेगी।