Monday, August 11, 2025
Homeहरियाणारोहतकस्वतंत्रता दिवस पर रोहतक में राज्यस्तरीय समारोह: ADC नरेंद्र कुमार ने सांस्कृतिक...

स्वतंत्रता दिवस पर रोहतक में राज्यस्तरीय समारोह: ADC नरेंद्र कुमार ने सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया

रोहतक : आगामी 15 अगस्त को स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजत होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह द्वारा सांस्कृतिक टीमों के चयन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने स्टेडियम परिसर में सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने सभी सांस्कृतिक टीमों के प्रभारियों को हिदायतें देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होनी चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी राज्य स्तरीय समारोह को मद्देनजर रखते हुए करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नए विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां होनी चाहिए। इनमें ऑपरेशन सिंदूर के अलावा देश भक्ति व देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों व समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम शामिल करें।

सांस्कृतिक टीमों के चयन के अवसर पर रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंधक निदेशक श्वेता सुहाग, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, उप जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी व राजबाला सहित अन्य संबंधित अधिकारी व टीम प्रभारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular