Tuesday, December 10, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में 15 नवंबर को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह,...

MDU में 15 नवंबर को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह, मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि

रोहतक : एमडीयू रोहतक  के टैगोर ऑडिटोरियम में 15 नवंबर को सुबह 11 बजे राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्यातिथि होंगे। समारोह के दौरान सहकारिता से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादों व योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। समारोह में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रदेशभर से लोग भाग लेंगे।
ये जानकारी सहकारी समितियां हरियाणा के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, आईएएस ने सहकारिता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस का थीम विकसित भारत 2047 में सहकारी समितियों की भूमिका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह में शुगरफेड, डेयरी फेड, हैफेड, हरकोफेड, लेबर फेडरेशन, एचएससीएआरडी बैंक व सहकारी बैंकों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से इनसे संबंधित उत्पाद व सहकारिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह हरकोफेड और सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रजिस्ट्रार सहकारी समितियों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को मौके पर दिशा-निर्देश दिए गए। रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा पंचकुला द्वारा समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी सहकारी संस्थानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया।
इस दौरान हरकोफेड की प्रबंध निदेशक सुमन बल्हारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार वीरेंद्र दहिया, अतिरिक्त रजिस्ट्रार योगेश शर्मा, संयुक्त रजिस्टार नरेश तथा उप-रजिस्ट्रार सरिता राठी, उप रजिस्ट्रार सतीश रोहिल्ला व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular