रोहतक : हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि लाखनमाजरा के खिलाड़ी हार्दिक राठी के साथ हुई दुखद घटना से देश ने एक हीरा खो दिया है। इस दुख की घड़ी में सरकार व समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है तथा सरकार द्वारा परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
राज्यमंत्री गौरव गौतम आज लाखनमाजरा में बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी असामयिक मृत्यु पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी तथा दिवंगत खिलाड़ी की आत्मा की शांति के लिए मनोकामना की। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि यह घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है तथा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेवार अधिकारियों को सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा स्टेडियम व खेल के मैदान में खिलाडिय़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय कर रही है।
गौरव गौतम ने इस घटना पर गहरा दुख व शोक प्रकट करते हुए कहा कि खिलाड़ी देश की धरोहर है, जिनकी सुरक्षा करना सरकार व खेल विभाग की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत 10 वर्षों के दौरान स्टेडियम व विभाग के खेल मैदानों के रखरखाव पर लगभग 600 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। वर्तमान में सरकार द्वारा खेल स्टेडियमों के रखरखाव के लिए लोक निर्माण विभाग को 150 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर के रखरखाव के लिए 18 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हर खेल मैदान को सुरक्षित एवं बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, दीपक निवास हुड्डा, रमेश बोहर, ब्लॉक समिति सदस्य प्रशांत रांगी, मंडल अध्यक्ष मुकेश वशिष्ठ, सांपला मार्केट कमेटी के चेयरमैन उदयभान मलिक, महम मार्किट कमेटी चेयरमैन कैप्टन ईश्वर शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि मदीना संदीप सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

