Speed Skating World Championships : स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट में आनंदकुमार वेलकुमार (Anandkumar Velkumar) ने स्वर्ण पदक जीतकर इहितास रच दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आनंदकुमार इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
बता दें कि आनंदकुमार ने 1 मिनट 23 सेकंड और 924 सेकंड का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। वह स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- ‘‘स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है। उनके धैर्य, गति और जोश ने उन्हें स्केटिंग में भारत का पहला विश्व चैंपियन बनाया है। उनकी उपलब्धि असंख्य युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।