Rohtak News : जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग की स्केटिंग टीम ने स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किए हैं।
यह प्रतियोगिता खरखौदा के प्रताप स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की गई थी जिसमें समस्त हरियाणा से 18 स्कूलों की टीमों ने शिरकत की थी।
जहां आरव, मानवीर, प्रिंस, आरव सिंह, अवि, रिहान ,वंश राय, रेयांश और अर्नव जेसवाल स्वर्ण पदक विजेता रहे , तो वही सैम्सन और ओजस रजत पदक विजेता घोषित किए गए।
इस अप्रतिम उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के कारण ही यह उपलब्धि मिली है।
प्रधानाचार्या सविता नेहरा ने बताया कि 9 स्वर्ण और 2 रजत जीतकर टीम गोयंका ने शानदार प्रदर्शन किया है जो उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।
सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी विजेताओं और कोच श्री शिव को हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि फेडरेशन बड़ी उत्साह के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन कर रही है जिससे प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को बढ़ावा मिल रहा है।