Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशMahakumbh Mela Special Train: 10 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, चेक कर...

Mahakumbh Mela Special Train: 10 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें टाइमिंग

Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा ये ट्रेनें बिहार की राजधानी पटना और गया से प्रयागराज जंक्शन के लिए चलाई जाएगी। इन ट्रेनों का संचालन 10 जनवरी से होगा।

इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ के मौके पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर ये सुविधा दी जा रही है। दरअसल, गया और पटना से प्रयागराज के बीच पूर्व मध्य रेल द्वारा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा।

यहां देखें ट्रेनों की टाइमिंग

* गाड़ी नं. 03219 पटना-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 और 28 फरवरी को किया जाएगा।

* गाड़ी नं. 03220 प्रयागराज जंक्शन-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 और 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।

* गाड़ी नं. 03689 गया-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 और 28 फरवरी को खुलेगी।

* गाड़ी नं. 03690 प्रयागराज जंक्शन-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 और 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।

वहीं, यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए कुछ दिन पहले रद्द की गयी पटना-राजगीर, पटना-किऊल और पटना-गया स्पेशल ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। ये जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।

13 जनवरी से है महाकुंभ

आपको बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। प्रयागराज में महाकुंभ की जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular