रोहतक : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने पार्कों का समुचित रखरखाव करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को स्थानीय मानसरोवर पार्क का औचक निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि पार्क हमारे जीवन में कई तरह से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पार्क न केवल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करते हैं, बल्कि हमारे पर्यावरण को भी संरक्षित करते हैं और हमारे समुदायों को बेहतर बनाते हैं।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पार्कों की मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका है। पार्क में टहलना, दौड़ना या केवल बैठना हमारे तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि पार्क में समय बिताना हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, जिससे हम अधिक शांत और खुश महसूस करते हैं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने पार्क में आए लोगों के अलग-अलग समूह से बातचीत की। उनसे पार्कों की सुविधाओं बारे में फीडबैक प्राप्त की। मूलभूत सुविधाओं व जरूरतों बारे अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
धर्मेंद्र सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि पार्कों के अंदर कुत्तों का प्रवेश न होने दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की पार्कों के भीतर असामाजिक तत्वों व नशेडिय़ों का ठहराव न रहे। उन्होंने पार्क के फव्वारे को चालू करने, योग व बैडमिंटन क्षेत्र की लेवलिंग करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने पार्क की लाइट व्यवस्था को भी देखा। शौचालय सहित पार्क की नियमित रूप से साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए गए। पार्क में स्थापित कैंटीन को चालू करने और खराब वाटर कूलर को हटाने के भी निर्देश उपायुक्त ने दिए।
इस दौरान नगर निगम के एसडीओ शांत सुहाग, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जेई सुमित कुमार व वरुण मलिक आदि मौजूद थे।