Rohtak News : जी.डी.गोयंका इंटरनेशनल स्कूल,रोहतक के सीनियर विंग रोहतक में रवीन्द्रनाथ टैगोर और महाराणा प्रताप जी के जयंती के अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंच का संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा विधी ने किया। कक्षा सातवीं के छात्र हार्दिक और कक्षा आठवीं के छात्र निर्विक ने सुविचार, कक्षा छठवीं की छात्रा वृंदा ने समाचार, कक्षा आठवीं की छात्रा दिव्या और कक्षा सातवीं की छात्रा योशी ने रवीन्द्र नाथ टैगोर और महाराणा प्रताप जी के विषय पर भाषण दिया।
कक्षा आठवीं के छात्र हार्दिक ने अमेजिंग फैक्टस प्रस्तुत किया। इस प्रकार बच्चों ने विशेष सभा के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत किया। इस अवसर पर हिंदी की अध्यापिका लक्की कपूर ने रवीन्द्र नाथ टैगोर और महाराणा प्रताप जी के विषय पर भाषण और एक सुंदर कविता प्रस्तुत किया।
स्कूल निदेशक विक्रांत मायना, सान्या मायना, सह निदेशक हिमांशु गुप्ता,प्राचार्या सविता नेहरा एवं उप-प्राचार्य अनिल कुमार ने बच्चों की उत्तम प्रस्तुति को सराहा और उनके अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।