रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को इंतकाल के लम्बित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि इंतकाल के लम्बित मामलों का निपटान करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाए।
सचिन गुप्ता ने निर्देश दिए कि इंतकाल के लम्बित मामलों को निपटाने के लिए 27 दिसम्बर के अलावा 3 जनवरी व 10 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित किए जाए।
इन विशेष शिविरों के बारे में जानकारी देने के लिए जिला, तहसील व ग्राम स्तर पर मुनादी भी करवाई जाए ताकि अधिक से अधिक इन शिविरों के बारे में जानकारी मिल सके।

