Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकएसपी रोहतक ने ग्राम व वार्ड प्रहरी के साथ की बैठक, अपराधियों...

एसपी रोहतक ने ग्राम व वार्ड प्रहरी के साथ की बैठक, अपराधियों की सूचना साझा करने को कहा

एसपी गर्ग ने ग्राम व वार्ड प्रहरियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव व वार्ड मे असामाजिक व्यक्तियो, अपराधी प्रवृति, गलत संगत मे रहने वाले व्यक्तियो का पूरा डाटा तैयार रखेगे।

रोहतक। एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यलाय सभागार मे ग्राम व वार्ड प्रहरियों को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेधा भूषण भी मौजूद रही है। एसपी गर्ग ने ग्राम व वार्ड प्रहरियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव व वार्ड मे असामाजिक व्यक्तियो, अपराधी प्रवृति, गलत संगत मे रहने वाले व्यक्तियो का पूरा डाटा तैयार रखेगे।

गांव/वार्ड मे महिलाओ/बुजुर्गो/बच्चो को प्रहरी के बारे मे बताये व उनको सूचना सांझा करने बारे जागरुक करे। प्रहरी अब अपने अधिकार के गांव में ज्यादा से ज्यादा विजिट करेगा। गांव में होने वाले हर अपराध और अपराधी या संदिग्ध पर निगरानी रखे। मादक पदार्थ रखने/बेचने, अवैध हथियार, विभिन्न प्रकार के असामाजिक/शरारती तत्वों की पहचान करें उनकी सूचना संबंधित प्रभारी थाना के साथ साझा करें। प्रभारी थाना द्वारा वार्ड/ग्राम प्रहरी से प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

गांव/वार्ड मे होने वाली हर छोटी/मोटी गतिविधियो पर नजर रखे। गाँव/वार्ड में रहने वाले व असामाजिक तत्व जो अत्याधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करके लडाई-झगडा कर शांति भंग करते है उनका भी रिकॉर्ड रखे। ग्राम/वार्ड प्रहरियो द्वारा आपराधिक किस्म के व्यक्तियों का रिकॉर्ड अपराध की प्रकृति के आधार पर तैयार करे। गांव/वार्ड में रहने वाले आवारा किस्म के ऐसे शरारती तत्व जो किसी संगठन, धर्म या जाति के नाम पर लोगों को भड़का कर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं ग्राम प्रहरियो उन पर भी पैनी नजर रखे।

ग्राम प्रहरी गांव/वार्ड में रहने वाले भगोड़े अपराधी जैसे पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर, मोस्ट वांटेड आदि की संख्या की सूची तैयार करें। अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रहरियों को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके रिकार्ड में इसको अंकित किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular