Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोनीपत : प्रेमिका के साथ मिलकर रचा था पिता की हत्या का...

सोनीपत : प्रेमिका के साथ मिलकर रचा था पिता की हत्या का षड्यंत्र, भाई को भी मारने का था प्लान

Sonipat News :  सोनीपत जिले के गांव पुरखास राठी में कैंसर की रोकथाम के नाम पर टीका लगाने से सहायक पंप आपरेटर की मौत के मामले का पुलिस ने पटक्षेप कर दिया है। मृतक के बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर अपने पिता व भाई की हत्या का षड्यंत्र रचा था।

वह अपनी सहकर्मी के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह करना चाहता था, लेकिन उसे डर था कि उसके पिता व भाई उसके विवाह में बाधा बनेंगे। जिसके चलते उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर उनकी हत्या की साजिश रची और अपनी प्रेमिका को अपने घर भेजकर अपने पिता को टीके की ओवरडोज लगवा दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वह भाई को भी रास्ते से हटाना चाहता था, लेकिन उसने टीका लगवाने से मना कर दिया था। पुलिस ने आरोपित बेटे नवीन व उसकी प्रेमिका सुषमा को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव पुरखास राठी निवासी परमिंदर ने 12 मई को गन्नौर थाना पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके पिता दलबीर 51 वर्षीय जनस्वास्थ्य विभाग में सहायक पंप ऑपरेटर कार्यरत थे। उसके पिता 12 मई को घर पर ही थे। उनके घर में एक महिला आई थी और उसने बताया था कि वह खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आई हैं। वह कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण कर रही हैं। जिसके बाद उनके पिता दलबीर व मां ने टीकाकरण करवा लिया था। टीका लगवाने के कुछ समय बाद उनके पिता की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें खानपुर कलां मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया था तो चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस महिला का पता लगाने के लिए गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगलने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को गांव के अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज मिली। जिसमें दलबीर का छोटा बेटा नवीन एक महिला के साथ बाइक पर आता और जाता दिखाई दिया। पुलिस ने नवीन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।

महिला ने खुद को स्वास्थ्य कर्मी बताकर दंपती को लगाया कैंसर रोकथाम का टीका, व्यक्ति की मौत (पूरी खबर पढ़ें)

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular