Sonipat News : सोनीपत शहर के हुडा पार्क के पास मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और आबकारी विभाग की टीम ने अवैध अहाता पर छापा डाला है। टीम को वहां कई लोग शराब व बीयर पीते मिले हैं। आबकारी विभाग के निरीक्षक ने संचालक के खिलाफ सेक्टर-27 थाना में शिकायत देकर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग टीम को शिकायतें मिल रही थी कि हुडा पार्क के पास बनीज चिकन प्वाइंट में अवैध अहाता चलाया जा रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के निरीक्षक सुनील कुमार के साथ आबकारी की टीम मौके पर पहुंची। दुकान के सामने खुले में पांच मेज रखकर कुर्सी डाल रखी थी, जहां लोग शराब पीते मिले।
ये भी पढ़ें- पुलिस की कड़ी नजर : 18 आरोपी काबू, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद
वहीं पूछताछ में संचालक राजकुमार ने बताया कि उसने दुकान एक साल पहले 10 हजार रुपये महीना किराए पर ली थी। वह दुकान पर चिकन, पनीर, चाप, पानी सोढा आदि बेचता है। उसने दुकान के सामने खुले में कुर्सी लगा रखी हैं।
वहीं आबकारी विभाग के निरीक्षक जय भगवान ने बताया कि आरोपी राजकुमार को सेक्टर-27 थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद : भाखड़ा नहर में गिरी कार, पंजाब के व्यक्ति की मिली लाश