इसराना/पानीपत : एक विवाहित युवक ने इसराना के लक्ष्मी नगर इलाके में बीती रात को गैस सिलेंडर से आग लगा कर अपनी विधवा मां की जान लेने की कोशिश की। आरोपी युवक का नाम जगत जागलान बताया गया है। जगत ने मारपीट कर के अपनी बूढ़ी मां को एक कमरे में बंद कर दिया और गैस सिलेंडर की पाइप हटाकर आग लगा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी पड़ोसी के सूचित किए जाने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुँचे और महिला को बचाया और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है आरोपी युवक नशे का आदी है।
इसराना पुलिस थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, कमला देवी और उसका बेटा जगत घर के निचले तल पर रहते हैं जबकि आरोपी की पत्नी नीलम हालाँकि घटना के समय मौक़े पर नहीं थी परंतु शिकायत में नीलम पर भी पीड़िता को जला कर मारने के लिए अपने पति को उकसाने का आरोप लगा है ।
मालूम हुआ है कि आरोपी जगत टीडीआई सिटी पानीपत में फ्लैट दिलाने को लेकर अपनी विधवा मां कमला देवी से बेहद ग़ुस्से में था और इसी बात को लेकर वह अपनी बूढ़ी मां के साथ बदसलूकी करने लगा ।
मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार परिवार को बीच में दख़ल देने से रोकने के लिए आरोपी ने उनके प्रवेश के इकलौते दरवाजे को बाहर से कुंडी लगा कर पांच सदस्यों के परिवार को जबरन भीतर बंद कर दिया।
पता चला है कि इस घटना के दौरान आरोपी युवक की पत्नी नीलम पुत्री बलवान हाल निवासी गांव मतलोडा का उसके पास फोन आ गया और आरोपी फोन का स्पीकर ऑन करके अपनी पत्नी से ज़ोर- ज़ोर बात करने लगा । आरोपी ने नीलम को बताया कि बुढ़िया कमला देवी फ्लैट दिलाने से साफ़ मना कर रही है तो नीलम ने चिल्लाकर कहा कि ये बुढ़िया ऐसे नहीं मानेगी, इसे जान से मार दो । इसके बाद आरोपी तैश में आ गया और अपनी बूढ़ी माँ को एक कमरे में बंद कर दिया और आग से ज़िंदा जला कर मारने का उपक्रम शुरू कर दिया। आग अभी पूरी तरह भड़की ही थी पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौक़े पर पहुंच गए और महिला को जलने से बचा लिया तथा आग पर क़ाबू पाया ।
पुलिस ने मौक़े से आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया तथा आगजनी के लिए इस्तेमाल किए गए गैस सिलेंडर को भी क़ब्ज़े में लेकर इसराना थाने ले गए ।
वहीं खबर लिखे जाने के समय तक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। वहीं पीड़िता ने पानीपत के पुलिस अधीक्षक और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है ।