Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरविदास जयंती समारोह में बोले समाजसेवी श्रीकृष्ण - हमेशा समाज के हितों...

रविदास जयंती समारोह में बोले समाजसेवी श्रीकृष्ण – हमेशा समाज के हितों के लिए अग्रणी रहूंगा

रोहतक।  रोहतक की तेज कलोनी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के 647वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी श्रीकृष्ण कलानौर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कुमारी शैलजा ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज में फैले जाति पाती, उच्च-नीच के भेद भाव को मिटाने का काम किया। उनके बताए मार्ग पर चलने से समाज का विकास सम्भव है।

वहीँ समाज सेवी श्रीकृष्ण कलानौर ने समाज को आगे बढ़ाने की बात पर जोर दिया ताकि पिछड़े वर्ग को लोग हीन भावना से न देखें। उन्होंने कहा कि रविदास एक महान मानवतावादी और धर्म सुधारक संत थे। उन्होंने अपना जीवन जातिविहीन और भेदभाव रहित समाज के निर्माण में लगाया। इसी तरह हम भी समानता में विश्वास रखते हैं। हमें गुरु जी के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लिए जो ज्यादती हुई और हमारे बुजुर्गों को अपमानित किया गया अब उस अपमान को सम्मान में बदलने का समय है। उनहोने कुमारी शैलजा की तरफ मुखातिब होकर कहा कि आप हमारे समाज को सम्मान दिलाये, पूरा समाज आपके साथ खड़ा है। इस सरकार में हमारे साथ नौकरियों में भी भेदभाव किया गया। आज पूर्व मंत्री हमे वरगलाने की कोशिश कर रहीं हैं, लेकिन हम सब बहन कुमारी शैलजा जी के साथ हैं और जहाँ वो कहेंगी हम खड़े रहेंगे।

उन्होने कहा मैं अपने समाज का बेटा हूं और वो मुझे जैसा आदेश करेंगे मैं उनके लिए हमेशा खड़ा मिलूंगा। मेरे समाज में मुझे हमेशा सम्मान दिया है। इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे पूरे समाज को सम्मान और अधिकार मिले जिसके वो हक़दार हैं। मैं अपने समाज के उत्थान के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा करता हूं।

कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजकुमार, हजरस के राज्य प्रधान डॉ. दिनेश निम्बडिया,सत्यवीर सिंह बाहम्णीया, गुरु रविदास कमेटी के प्रधान श्री भगवान सरोहा सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular