रोहतक। सोशल मीडिया पर साइबर अपराधी भोले-भाले को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए आए दिन नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया में घर बैठकर ऑनलाइन टास्क से कमाई का लालच देकर करीब दो लाख की ठगी का मामला रोहतक के सेक्टर तीन से सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार सेक्टर-3 निवासी वंदना ग्रोवर ने बताया कि 9 मई को अनजान नंबर से कॉल आई थी। उधर से बोल रहे व्यक्ति ने ऑनलाइन रुपए कमाने के बारे में पूछा। इसके बाद कहा कि इसके लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन टास्क पूरे करने होंगे। बातचीत होने के बाद उसकी टेलीग्राम पर एक आईडी बना दी। तब एक हजार रुपए जमा कर दिए। टास्क पूरा करने के बाद उसे 1300 रुपए दिए गए। यानि कि एक हजार पर 300 रुपए का मुनाफा हुआ।
वंदना ग्रोवर ने बताया कि इसके बाद वह रुपए जमा करके टास्क पूरा करने लगी। उसने 1 लाख 92 हजार 303 रुपए जमा कर दिए। जब उसके पास पैसे नहीं बचे तो उसने पैसे वापस करने को कहा तो उसे टेलीग्राम से हटा दिया। तब उसे साइबर ठगी होने का पता चला। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया है।