Friday, May 16, 2025
Homeदेशचारधाम यात्रा में अब तक 7 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चारधाम यात्रा में अब तक 7 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Uttarakhand Chardham Yatra: उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने यात्रा मार्गों पर तमाम व्यवस्थाएं की हैं. 30 अप्रैल 2025 से शुरु हुई यात्रा में अब तक  7 लाख 78 हजार 623 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra: यमुनोत्री धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से शुरुआत होती है. 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए, जिसके बाद धाम में लगातार श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती जा रही है. अभी तक यमुनोत्री धाम में 1 लाख 49 हजार 208 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं 15 मई को धाम में 9419 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

 चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव मां गंगा का धाम गंगोत्री धाम है. 30 अप्रैल को ही गंगोत्री धाम के कपाट खोलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ धाम में उमड़ रही है. अभी तक गंगोत्री धाम में 1 लाख 36 हजार 58 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं 15 कई को धाम में 9 हजार 989 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

चारधाम यात्रा का तीसरा पड़ाव केदारनाथ धाम है. इस साल 2 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. अभी तक बाबा केदार के 3 लाख 34 हजार 19 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं 15 मई को केदारनाथ धाम के 22 हजार 359 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

चारधाम यात्रा का अंतिम पड़ाव बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले गए थे. कपाट खुलने के बाद से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 1 लाख 79 हजार 938 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. वहीं 15 मई को 19 हजार 53 श्रद्धालुओं ने धाम के दर्शन किए.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular