Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ज्वैलर्स के नौकर के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात का...

रोहतक में ज्वैलर्स के नौकर के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात का खुलासा ,आरोपी नौकर समेत चार गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने विजय नगर मे ज्वैलर्स के नौकर के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात मे शामिल आरोपी नौकर समेत चार को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।आर्य नगर थाना पुलिस ने आरोपियो को अदालत में पेश किया । पुलिस जांच जारी है।

आर्य नगर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि रेलवे रोड रोहतक निवासी तरुण ज्वैलर्स तरुण ने ज्वैलर्स की दुकान कर रखी है। तरुण की दुकान पर कपिल निवासी शीतल नगर नौकर का काम करता है। 8 जुलाई को तरुण के पिता ने कपिल को 2. 75 लाख रुपये का चैक ड्रा कर रुपये निकलवाने के लिये स्कूटी देकर बैंक मे भेजा। कपिल के पास तरुण के पिता ने करीब 3:40 बजे फोन किया तो कपिल ने बताया कि विजय नगर मे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवको ने स्कूटी मे टक्कर मारी व उसके साथ मारपीट की। युवको ने कपिल से स्कूटी छीन ली। दो युवक मोटरसाइकिल पर व एक युवक स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गये। स्कूटी की डिग्गी मे 2. 75 लाख रुपये व स्कूटी के कागजात थे।

जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की गहनता से जाँच की। इस दौरान पुलिस ने 9 जुलाई को छापेमारी करते हुये आरोपी कपिल निवासी शीतल नगर रोहतक को गिरफ्तार किया । जिसके बाद पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात रची थी। बाद में पुलिस ने 10 जुलाई को आरोपी प्रिंस निवासी एकता कॉलोनी, साहिल व नीतिन निवासी शीतल नगर रोहतक को गिरफ्तार कर लिया।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular