Rohtak News : जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में हॉस्टल में निवासरत विद्यार्थियों के लिए एक भव्य एवं रोमांचक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक दक्षता एवं आत्मविश्वास का विकास करना था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब बना जब विद्यालय के 25 हॉस्टल विद्यार्थियों ने लगातार 77 मिनट तक निरंतर स्केटिंग कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को खेलो भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। छात्रों की इस उपलब्धि ने विद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी तेज गति, संतुलन एवं कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया तथा प्रशिक्षकों द्वारा निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि में विद्यालय के स्केटिंग प्रशिक्षक कोच शिव का विशेष योगदान रहा, जिनके कुशल प्रशिक्षण एवं निरंतर प्रेरणा से विद्यार्थियों ने यह रिकॉर्ड बनाने में सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विक्रांत मायना एवं सान्या मायना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सह-निदेशक हिमांशु गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, आत्मविश्वास एवं टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने कोच शिव के मार्गदर्शन की भी सराहना की और विद्यार्थियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संपूर्ण वातावरण उत्साह, उमंग एवं खेल भावना से परिपूर्ण रहा।

