Saturday, December 28, 2024
Homeमध्य प्रदेशमालदार भिखारी, मिले 65 हजार रुपये, ट्रेन में रिजर्वेशन करवाकर आता था...

मालदार भिखारी, मिले 65 हजार रुपये, ट्रेन में रिजर्वेशन करवाकर आता था भीख मांगने

मध्य प्रदेश: इंदौर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है। यहां चल रहे भिखारी मुक्त अभियान के दौरान गुरूवार को दो नए मालदार भिखारी पकड़ें गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों ने एक महिला और एक पुरुष भिखारी को पकड़ा। इनके पास से जो मिला, उसे देखने के बाद तो अधिकारी भी चौक गए।

एक भिखारी जो भीख मांगकर अपना गुजर बसर करता है उसके पास से हजारों रुपए और ट्रेन की रिजर्वेशन टिकट बरामद हुई। विभाग के अधिकारीयों ने पकड़ें गए भिक्षुक को उज्जैन के सेवा धाम भेज दिया गया है। दोनों के पास से करीब 65 हजार रुपये मिले है।

रेलवे के स्लीपर कोच में यात्रा करते थे भिखारी

दरअसल इंदौर में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भिखारियों के खिलाफ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो भिखारियों को पकड़ा। इस दौरान भिखारियों की सच्चाई जानकर अधिकारी भी चौंक गए। दरअसल, ये भिखारी आंध्र प्रदेश के कुरनूल से रेलवे के स्लीपर कोच में यात्रा करते हुए इंदौर में भीख मांगने आते थे।

इन भिखारियों को पकड़ने के बाद अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली। इस दौरान महिला के पास करीब 45 हजार रुपये और पुरुष के पास 19 हजार रुपये बरामद हुए। फिलहाल विभाग के अधिकारीयों ने पकड़ें गए भिक्षुक को उज्जैन के सेवा धाम भेज दिया गया है।

एक हफ्ते में कमाए थे 75 हजार रुपये

हालांकि इससे पहले महिला व बाल विकास विभाग की टीम ने इंदौर से लखपति भिखारी को पकड़ा था। रेस्क्यू के दौरान महिला भिखारी के पास से 75 हजार रुपये मिले थे, जो महज एक सप्ताह की कमाई थी। बता दें कि इंदौर शहर में भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

उज्जैन के सेवाधाम में भिखारियों को भेजा

बता दें कि इंदौर कलेक्टर पिछले कई महीनों से शहर से भिक्षावृति को खत्म करने लिए अभियान चला रहे है। इसके तहत प्रशासन की ओर से कई सख्त आदेश भी जारी किए गए। शहर में भीख लेने और देने वालों पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है। अब तक 300 से ज्यादा भिखारियों को उज्जैन के सेवाधाम में भेजा जा चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular