Wednesday, July 16, 2025
Homeहरियाणारोहतकएकल विंडो प्रणाली स्थापित होगी: रोहतक जिले में उपमंडल स्तर पर ही...

एकल विंडो प्रणाली स्थापित होगी: रोहतक जिले में उपमंडल स्तर पर ही होगा जलभराव समस्या का समाधान

रोहतक : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जिला के अंतर्गत आने वाले सभी उपमंडल अधिकारियों को बाढ़ बचाव व जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एकल विंडो प्रणाली के तहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत बाढ़ व जलभराव की शिकायतों का निपटान अपने स्तर पर एकल विंडो प्रणाली के तहत करेंगे। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ व जलभराव की शिकायतों के निपटान के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों की कमेटी बनाकर जल निकासी के पुख्ता प्रबंध करें।

इसके साथ-साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि शहरी क्षेत्र में जहां जलभराव होने की संभावना है उन्हें चिन्हित करके पंप सेट लगाएं ताकि तुरंत जल निकासी की जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular