सिक्किम के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम के लोगों को राज्य दिवस पर बधाई दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सिक्किमवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “सिक्किम के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई। सिक्किम अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अपने लोगों के प्यार के लिए पहचाना जाता है। भारत के सबसे अधिक पर्यावरण के प्रति जागरूक राज्यों में से एक के रूप में सिक्किम ने प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को प्रदर्शित करते हुए विकास के उल्लेखनीय उदाहरण स्थापित किए हैं। मैं सिक्किम के निवासियों को समृद्धि और खुशहाली से भरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”
Warm greetings to the people of Sikkim on Statehood Day. Sikkim is widely admired for its boundless natural beauty, rich cultural heritage, and warmth of its people. As one of India’s most environmentally conscious states, Sikkim has set remarkable examples of sustainable…
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 16, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया;”सिक्किम के लोगों को राज्य दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! इस वर्ष यह अवसर और भी खास है क्योंकि हम सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं!सिक्किम सौम्य सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और मेहनती लोगों का स्थान माना जाता है। सिक्कम ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है। इस खूबसूरत राज्य के लोग समृद्ध होते रहें।
Warm greetings to the people of Sikkim on their Statehood Day! This year, the occasion is even more special as we mark the 50th anniversary of Sikkim’s statehood!
Sikkim is associated with serene beauty, rich cultural traditions and industrious people. It has made strides in…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2025