Monday, November 25, 2024
Homeखेल जगतशुभमन गिल की तबीयत में कोई सुधार नहीं, हुए अस्पताल में भर्ती

शुभमन गिल की तबीयत में कोई सुधार नहीं, हुए अस्पताल में भर्ती

बीते हफ्ते भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से ग्रसित हो गए। उनके ताजा हेल्थ अपडेट्स ने फैंस और टीम की चिंता और बढ़ा दी है। डेंगू से पीड़ित शुभमन गिल के  प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उन्हें चेन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में गिल अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच तो बाहर ही रहेंगे। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी उनके खेलने की अभी कोई संभावना नहीं दिख रही है।

चेन्नई के अस्पताल में भर्ती शुभमन गिल 

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। लेकिन गिल अभी चेन्नई में ही हैं और अस्पातल में भर्ती हैं। मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से शुभमन गिल का हेल्थ अपडेट जारी किया था। इसमें बताया गया कि शुभमन गिल ने टीम के साथ दिल्ली ट्रेवल नहीं किया है और वह चेन्नई में रहकर ही अपना इलाज करवायेंगे। मंगलवार की शाम से  गिल का प्लेटलेट काउंट थोड़ा कम हो गया है इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें चेन्नई के कावेरी नामक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेलना गिल के लिए मुश्किल 

चार दिनों के बाद 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन उस मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं के बराबर है। सूत्रों के मुताबिक, अगर आने वाले दिनों में गिल की हालत में सुधार होता है तो उन्हें छुट्टी मिल सकती है और वे होटल लौट सकते हैं। अगर उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सकारात्मक बदलाव आता है, तो ही वह बड़े मैच के लिए टीम में शामिल होने के लिए सीधे अहमदाबाद के लिए उड़ान भर सकते हैं। लेकिन इसके आसार बहुत कम नजर आ रहे हैं क्योंकि डेंगू जैसी बीमारी से उभरने के लिए कम से कम दो हफ्ते का वक्त लगता है।

https://x.com/BCCI/status/1711319295568015591?s=20

बीसीसीआई गिल के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं करेगी और वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे। इस साल गिल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

https://www.bcci.tv/articles/2023/news/55556049/medical-update-shubman-gill?platform=international&type=men

 

ये भी पढ़ें-रोहतक के शीशपाल मर्डर केस में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग में धरने पर बैठे परिजन

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular