मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने करनाल में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College) के निदेशक को आदेश दिए कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों, प्रशासन में स्टाफ को लेकर एक सूची तैयार करें।
इस मेडिकल कॉलेज के रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को जल्द भरा जाएगा और स्टाफ की कमी को एचकेआरएन के माध्यम से नियमानुसार भरा जाएगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में जितनी भी समस्याएं हैं उनको आगामी 7 दिनों में दूर किया जाए।
बरसातों से पहले तालाबों, नालों की साफ-सफाई करवाना करें सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि करनाल जिले में जितने भी तालाब ओवरफ्लो हैं, उनकी सफाई करवाई जाए और सफाई के कार्य को बरसातों से पहले किया जाए। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी घरौंडा के आसपास चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करें ताकि बरसातों में लोगों को बरसाती पानी की समस्या से न जूझना पड़े। इस कार्य को 30 जून से पहले पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।
39 कॉलोनियों के रैगुलर होने पर शीघ्र होंगे विकास कार्य शुरू
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि कॉलोनियों में जितने भी विकास कार्य लंबित पड़े हैं, उन विकास कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। इस शहर में 39 कॉलोनियों को नियमानुसार शीघ्र ही रैगुलर किया जाएगा और इन कॉलोनियों को विकसित करने के लिए नगर निगम की ओर से योजना तैयार कर ली गई है। कॉलोनियों के रैगुलर होते ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी पुराने समय में बने मकानों के डैव्लेपमेंट चार्जिज को लेकर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके और लोगों को राहत दी जा सके। इस शहर में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।