हरियाणा के हिसार जिले में गुरु पूर्णिमा पर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दो छात्रों ने स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गए। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के बास बादशाहपुर के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में प्रिंसिपल जगबीर खड़े थे, इसी दौरान दो छात्र आए और चाकू से हमला कर दिया। घटना ने पूरे स्कूल में सनसनी फैला दी है। उन्हें तत्काल स्कूल स्टाफ अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी छात्र नाबालिग हैं।
बताया जा रहा कि प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को बाल काटकर आने और स्कूल में अनुशासन का पालन करने की सलाह दी थी। इस बात को नाराज थे। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।