Haryana News : हरियाणा में आईटीआई (ITI) विद्यार्थियों को सरकार ने बड़ा झटका दे दिया है। मुफ्त बस की सर्विस खत्म कर दी। इससे राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों के 40 हजार विद्यार्थी प्रभावित होंगे। अब राज्य सरकार की मुफ्त बस सेवा का लाभ केवल एससीवीटी के छात्र ही उठा पाएंगे।
बता दें कि हरियाणा में कुल 194 राजकीय और 186 निजी आईटीआई हैं। जानकारी के अनुसार, इन कॉलेजों में 69 हजार 437 छात्र मौजूदा सत्र में पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें से 54 हजार 752 विद्यार्थी राजकीय आईटीआई में हैं, जबकि 14 हजार 682 निजी आईटीआई में पढ़ रहे हैं। एनसीवीटी के तहत आने वाली सभी ट्रेड में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं के लिए यह सुविधा बंद कर दी गई है।
पढ़ें ये आदेश —