Thursday, September 18, 2025
Homeहरियाणाशांतनु हत्या मामला: हरियाणा पुलिस ने की आरोपी को पकड़वाने या सूचना...

शांतनु हत्या मामला: हरियाणा पुलिस ने की आरोपी को पकड़वाने या सूचना देने वालों को 2 लाख रुपए इनाम की घोषणा

शाहबाद में 13 जून को शराब कारोबारी शांतनु की हत्या मामले के आरोपी को पकड़वाने या सूचना देने वालों को हरियाणा पुलिस ने 2 लाख रुपए इनाम की घोषणा की है। आरोपी की पहचान रोमिल वासी जिला यमुनानगर के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 जून 2025 को शाहबाद में शराब कारोबारी शांतनु की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। आरोपियों की तलाश में एसटीएफ हरियाणा सहित कुरुक्षेत्र की कई टीमें जुटी हैं। पुलिस ने एक आरोपी की फोटो सार्वजनिक कर आमजन से आरोपी को पकड़वाने या उसकी सूचना देने की अपील की है।

इस आरोपी द्बारा 15 मई को बिलासपुर जिला यमुनानगर में भी इमीग्रेशन सेंटर पर फायर किया था तथा उसके बाद दोबारा रात 10 बजे चंडीगढ़ में भी फायर किया था। आरोपी पर हरियाणा पुलिस ने 2 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। अगर उपरोक्त युवक के बारे में किसी के पास कोई सूचना है तुरन्त इसकी पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

सूचनार्थ मोबाइल नम्बर

  • पुलिस कंट्रोल रूम कुरुक्षेत्र – 01744-222100, 70822-15514
  • प्रभारी अपराध शाखा-1 कुरुक्षेत्र- 70567-00107
  • प्रभारी अपराध शाखा-2 कुरुक्षेत्र- 70567-00108
RELATED NEWS

Most Popular