Shahnawaz Hussain: बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर आतंकवादियों को कड़ी चुनौती दी. पीएम मोदी के बयान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीमा सील कर दी गई है और पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा पीएम ने बिहार से एक कड़ा संदेश दिया है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने भी सख्त कदम उठाया है. उन्होंने पाकिस्तान की पानी तक पहुंच बंद कर दी है. पाकिस्तान अब प्यासा रहेगा और परेशान रहेगा.
Shahnawaz Hussain: पाकिस्तान ने हमारे लोगों के साथ खूनी खेल खेला
बीजेपी राष्ष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, जिस तरह से पाकिस्तान ने हमारे लोगों के साथ खूनी खेल खेला है, उसी तरह हम पाकिस्तानियों को पानी न देकर उन्हें तड़पाएंगे. सीमा सील कर दी गई है और पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. बिहार से जो बात निकली है, वो दूर तक जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि, पीएम ने साफ कहा है कि ऐसी सजा देंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
हम धर्म के नाम पर न बंटे हैं और न बंटेंगे
शाहनवाज हुसैन बोले पहलगाम में जिन्होंने ये हमला किया है, वो पाकिस्तानी थे और भारत के अंदर 140 करोड़ देशवासी इस हमले के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं. पाकिस्तान ने संदेश दिया कि वो हम भारतवासियों को धर्म के नाम पर बांट देगा, लेकिन मैं सबको बता देना चाहता हूं कि हम धर्म के नाम पर न बंटे हैं और ना कभी बंटेंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी पूजा पद्धति भले ही अलग-अलग हो, लेकिन हम सभी हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े हुए हैं. लेकिन पाकिस्तान चाहता है कि हम बंट जाएं और यही बयान रॉबर्ट वाड्रा दे रहे हैं. लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा.