Fake cardiologist: मध्यप्रदेश के दमोह शहर में मिशनरी संस्था के द्वारा संचालित मिशन हॉस्पिटल में फर्जी डॉ. जॉन केम के द्वारा ऑपरेशन किए जाने के बाद सात लोगों की मौत हो गई. रविवार करीब रात एक बजे ये मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि इस शख्स ने फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट बनकर सात लोगों की हार्ट सर्जरी की जिससे अलग-अलग समय में उन तमाम लोगों की मौत हो गई. इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी की गई है.
Fake cardiologist: खुद को बताया लंदन का कॉर्डियोलॉजिस्ट
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष दीपक तिवारी नाम ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि अस्पताल में जनवरी और फरवरी माह में आए रोगियों का गलत व्यक्ति द्वारा इलाज किया गया जिससे सात लोगों की मौत हो गई. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस फर्जी डॉक्टर ने खुद को लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एनजॉन केम बताया था और जनवरी-फरवरी में 15 लोगों के हार्ट का ऑपरेशन किया था जिसमें से बाद में 7 लोगों की मौत हो गयी. जांच में सामने आया है कि इस फर्जी डॉक्टर का नाम एनजोन केम नहीं नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है.
फर्जी डॉक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धारा 318 (4),338, 336(3) 340(2)3 (5) वीएनएस, मप्र आयुर्वेज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 का अपराध घटित करना पाए जाने से मामला दर्ज कर लिया गया है.
इन लोगों की हुई मौत
- सत्येन्द्र सिंह राठौर पिता हामिर सिंह राठौर निवासी लाडनबाग, हथना.
- रहीसा बेगम पति यूसुफ खान निवासी पुराना बाजार नंबर 2, दमोह.
- इजरायल खान, निवासी डॉ. पसारी के पास, दमोह.
- बुधा अहिरवाल निवासी बरतलाई, पटेरा.
- मंगल सिंह राजपूत पिता गजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी बरतलाई, पटेरा शामिल हैं.