रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय पार्श्व चयन परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2026 (शनिवार) को प्रात: 11 बजे किया जाएगा।
सचिन गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा जिला के गांव घुसकानी स्थित पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी चयन परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट से कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।
परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।

