चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी हार देते हुए चैंपियन ट्राफी का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच लिया. पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट टीम ने देश का नाम रौशन कर दिया. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया को चीयर्स करने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंचे थे.
युजवेंद्र चहल के बगल में बैठी लड़की ने सबका ध्यान खींचा
पूरे मैच के दौरान युजवेंद्र चहल के बगल में बैठी लड़की ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि युजी इस लड़की को डेट कर रहे हैं. इस लड़की का नाम आरजे माहवाश है जिनके साथ युजी फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते दिखाई दिए.
View this post on Instagram
आरजे माहवाश एक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर
बता दें कि आरजे माहवाश एक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. इसके साथ ही साथ वो एक रेडियो जॉकी भी हैं. इससे पहले भी युजवेंद्र चहल और माहवाश एक दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं. उस वक्त भी लोगों ने कयास लगाए थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन माहवाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा था कि उन दोनों के बीच में ऐसा कुछ भी नहीं है.
सोशल मीडिया पर चली मीम्स की बाढ़
बीते दिनों ही युजी और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा का तलाक हुआ है. अब तलाक के बाद युजी और माहवाश को एक दूसरे के साथ देखने पर सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बन गया है. कुछ लोग युजी को ट्रोल करते हुए भविष्य के लिए नसीहत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, युजी भाई अगली एलिमनी तैयार रखना. एक और यूजर ने कहा…फिर से धोखा मत खा जाना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भविष्य के लिए बधाई युजी भाई.