School Time Change: शिक्षा विभाग ने दुर्गा अष्टमी के त्योहार को लेकर हरियाणा के स्कूलों में समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, 30 सितंबर (मंगलवार) को स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक का रहेगा। वहीं दोहरी शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा तथा दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की भांति समान रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।