School Closed: हरियाणा में नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई गांवों में घरों में पानी घुस चुका है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रोहतक जिला प्रशासन ने भी एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
वहीं जिला प्रशासन ने रोहतक जिले में सभी स्कूलों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। बारिश को देखते हुए डीएम ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
पढ़ें ये आदेश….