Friday, January 2, 2026
Homeहरियाणारोहतकअनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर खरीद पर 3 लाख रुपए तक...

अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर खरीद पर 3 लाख रुपए तक दिया जा रहा है अनुदान, जानें-प्रोसेस

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 45 हॉर्स पावर या उससे अधिक क्षमता के नए ट्रैक्टर की खरीद पर 3 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा इस योजना के लिए 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

सचिन गुप्ता ने बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि कार्यों में आधुनिक यंत्र उपलब्ध करवाकर उनकी आय बढ़ाने एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित किसान विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कर अपनी पसंद की कंपनी से मोलभाव करके ट्रैक्टर खरीद सकेंगे।

इच्छुक एवं पात्र किसान www.agriharyana.gov.in पर 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिला के उप-निदेशक कृषि या सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। किसानों की सुविधा हेतु विभाग द्वारा टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है, जिस पर संपर्क कर योजना से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

RELATED NEWS

Most Popular