इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों को कुछ पाठ्यक्रमों जैसे बीएएम, बीकॉमएफ और बीएससीएम में प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत छूट मिलती है। इसके लिए छात्रों को कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है, जैसे कि माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनके पास वैध एस.सी./एस.टी. प्रमाण पत्र होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक छात्रों को एक वैध आय प्रमाण पत्र और एससी/एसटी प्रमाण पत्र जमा करना होगा, जो क्रमश: केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हो। छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एडमिशन लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि आय प्रमाण-पत्र और एससी/एसटी प्रमाण पत्र, अपलोड करने होंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले इग्नू द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। छात्र नवीनतम जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट या क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर सकते है।
क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मपाल ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के प्रति संकल्पबद्ध है। आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस 50 प्रतिशत माफ कर दी है, ताकि एस.सी., एस.टी. वर्ग से जुड़े विद्यार्थी इग्नू द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो पाएं। विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए यूजीसी डेब आईडी बनाना अनिवार्य है। दाखिले की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है।