Rohatk News : रोहतक में एसबीआई बैंक में सिक्योरिटी गार्ड से लूटपाट का मामला का सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने रुकवाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
कृष्ण कुमार निवासी शीतल नगर रोहतक ने शिवाजी कालोनी थाना में दी शिकायत में बताया मैं अपनी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था। जब मैं रविवार रात 9.00 बजे R.T.O Office के नजदीक पहुंचा तो दो लड़के बाइक पर आये और मेरे से रास्ता पूछने के लिए रकवा लिया। इसके बाद वह मेरी स्कूटी छीनने लगे और कहा जितने पैसे हैं निकाल दे मैंने कहा मेरे पास पैसे नहीं है। इसके बाद दोनों लड़कों ने जबरदस्ती मेरी जेब से मेरा mobile phone व मेरा पर्स निकाल लिया जो मेरे पर्स में करीब 3 हजार रुपये थे जो दोनो लड़के मुझे थप्पड मारकर और मुझे धक्का मारकर गिरा दिया और मेरी स्कूटी व मेरा मोबाइल और पर्स छीनकर भाग गए। मेरे पर्स में डीएल, आरसी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड भी थे।
पीड़ित कृष्ण कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।