Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने पाडा मोहल्ला निवासी सावन की चाकू से वार कर हत्या करने की वारदात में कार्रवाई करते 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
उप पुलिस अधीक्षक शहर रोहतक गुलाब सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली की पाडा मोहल्ला रोहतक में झगड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने तुंरत मौक पर पहुंचकर जांच शुरू की। झगड़े में एक युवक पर चाकुओं से हमला किया गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों की टीम द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया। मृतक युवक की पहचान सावन पुत्र सुभाष निवासी पाडा मोहल्ला के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 24 जनवरी को पाड़ा मोहल्ला निवासी सुभाष अपनी बुआ व भाई के लड़के के साथ गली में खड़ा हुआ था। सुभाष का बेटा सावन घर के बाहर बैठा हुआ था। करीब 2 बजे आशु का भांजा आकर सावन के साथ गाली गलौज करने लगा। सुभाष ने युवक को समझाकर वापस भेज दिया। जिसके बाद आशु, शिवम, रविंद्र, सुरेंद्र, बिजेन्दर व अन्य युवक अपने हाथों में छुरी व चाकू लिए हुए आए। आशु व उसके साथ आए अन्य युवकों ने सावन को मारने लगे। सावन अपने आप को बचाने के लिए मंदिर के अंदर भाग गया। युवकों ने मंदिर के अंदर घुसकर सावन पर चाकू से वार कर दिया। लगी चोटें के कारण सावन वही गिर गया। युवक मौके से फरार हो गए। सावन को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम द्वारा सावन को मृत घोषित कर दिया गया।
वारदात में शामिल रहे युवकों को काबू करने के लिए प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन किया गया है। सीआईए के अलग अलग टीमें भी आरोपियों को काबू करने के लिए निरंतर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 2 युवको को गिरफ्तार किया है। युवकों की पहचान शिवम उर्फ पैंतीस पुत्र प्रकाश व बिजेंद्र उर्फ चौटाला पुत्र भीम सिंह निवासीगण पाड़ा मोहल्ला के रूप में हुई है। आरोपियों से वारदात बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है। वारदात में फरार चल रहे आरोपियों को काबू करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

