Wednesday, January 14, 2026
HomeहरियाणारोहतकG D Goenka International School के सारांश का नेशनल गेम्स के लिए...

G D Goenka International School के सारांश का नेशनल गेम्स के लिए चयन, एसजीएफआई खेलों में किया शानदार प्रदर्शन

Rohtak News : भिवानी में आयोजित प्रतिष्ठित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसजीएफआई) खेलों में दोहरा स्वर्ण जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक के कक्षा 12वीं के छात्र सारांश ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सारांश का चयन नेशनल गेम्स के लिए किया गया है जिसकी तैयारी के लिए वे भिवानी में 21 नवंबर को नेशनल कैंप में भी शिरकत करेंगे ।

अंडर-19 वर्ग में 800 मीटर और 1500 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर सारांश पहले ही स्कूल और जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। अब नेशनल गेम्स में चयन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को और प्रबल कर दिया है।

विद्यालय के डायरेक्टर विक्रांत मायना और सान्या मायना ने बताया कि सारांश की यह सफलता उनकी कठोर मेहनत, अनुशासन और असाधारण फिटनेस का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सारांश अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाएंगे।

प्रधानाचार्या सविता नेहरा ने कहा कि सारांश की उपलब्धि स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और रोहतक के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय प्रबंधन नेशनल गेम्स की तैयारी के लिए उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है।सारांश अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में अपने गति, सहनशक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति का जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं l

विद्यालय के सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि एसजीएफआई खेलों में सारांश का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा और नेशनल गेम्स में उनका चयन पूरी तरह योग्य है। उन्होंने कहा कि सारांश अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी यह यात्रा कई युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी।

RELATED NEWS

Most Popular