Rohtak News : नगर निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम, रोहतक द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे रोड, किला रोड, शांति माई चौक, पालिका बाजार, छोटूराम चौक, अम्बेडकर चौक, सुभाष चौक, अशोका चौक, बजरंग भवन, डी-पार्क, मेडिकल मोड़, पावर हाउस तथा जाट कॉलेज के आस-पास के क्षेत्रों में सफाई, कूड़ा उठान एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मेहनती एवं सराहनीय कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को जाकेट भेंट कर सम्मानित किया गया।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि रोहतक शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखना नगर निगम की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सफाई कर्मचारियों की मेहनत और निष्ठा से ही यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। जो कर्मचारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना आवश्यक है, ताकि अन्य कर्मचारी भी उनसे प्रेरणा लें।
निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सफाई कार्य नियमित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार के औचकर निरीक्षण अभियान भविष्य में भी निरंतर किए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, गंदगी फैलाने वालों के चालान किए जाएंगे। वार्ड में हर घर/दुकान/संस्थान से कूड़े का उठान हो रहा है, शिकायतों के निपटान हेतु विशेष टीम भी एजेंसी की लगाई गई है। यदि किसी घर/दुकान/संस्थान से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा तो शिकायत 7303050200 व 7303050800 नम्बरों पर दर्ज करवाएं, तुरंत समाधान किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त नमिता कुमारी व मंजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक सुमित, कृष्ण लाल, संदीप राठी, प्रदीप, परमजीत आदि उपस्थित रहे।

